Veteran India spinner Harbhajan Singh believes that Indian team played good cricket in patches but the sloppy fielding and dropped catches affected the rhythm of the bowlers and hence, the rest of the team.It was not a good start for Virat Kohli-led Indian team in Australia as they went down to the hosts in the first ODI in Sydney by 66 runs to go 1-0 down in three-match ODI series. While the Indian team did well with the bat, reaching 308/8 in 50.
भारतीय क्रिकेट टीम को सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है, ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 375 रन का विशाल लक्ष्य दिया था।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली, जबकि मैक्सवेल ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 374 के मजबूत टोटल तक पहुंचाया। जवाब में हार्दिक पांड्या और शिखर धवन की पारियों के बावजूद भी भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना सकी। ऑफ स्पिन गेदबाज हरभजन सिंह टीम के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए और उन्होने हार के लिए भारत की फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया है।
#INDvsAUS #1stODI #HarbhajanSingh